भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के संपत्ति का ब्योरा

हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल हैं. पिता का नाम ब्रजकिशोर जायसवाल है. उम्र 49 वर्ष आठ माह और शिक्षा स्नातक है. मुकदमा तीन है. इसमें मुफस्सिल थाना, गिद्दी थाना और मांडू थाना में एक-एक है. पता बाडम बाजार हजारीबाग है. संपत्ति : आयकर विवरणी में वर्ष 2012-13 में 6675000 रुपये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल हैं. पिता का नाम ब्रजकिशोर जायसवाल है. उम्र 49 वर्ष आठ माह और शिक्षा स्नातक है. मुकदमा तीन है. इसमें मुफस्सिल थाना, गिद्दी थाना और मांडू थाना में एक-एक है. पता बाडम बाजार हजारीबाग है. संपत्ति : आयकर विवरणी में वर्ष 2012-13 में 6675000 रुपये, पत्नी निशा जायसवाल के पास 2490529 रुपये, आश्रित करण जायसवाल के पास 260200 रुपये दिखाया है. प्रत्याशी के पास नकद 350000 रुपये, पत्नी के पास 575000 रुपये है. बैंक खाता में 2213650 रुपये, पत्नी के एकाउंट में 2125923 रुपये है. शेयर यूनिट यूटीआइ में 9443673 रुपये, कैन बैंक एटीसीसी में पांच हजार, दो हजार का है. पत्नी के पास डिवेनियर शेयर 1949437 रुपये का है. एलआइसी पॉलिसी 7555056 रुपये, पत्नी के पास एलआइसी पॉलिसी 5426772 रुपये का है. ॠण 11840807 रुपये और पत्नी का ॠण 3586057 रुपये का है. जेवर 406.380 ग्राम, मूल्य 1015950 रुपये, पत्नी के पास 1131.720 ग्राम, रकम 2829300 रुपये, कृषि भूमि कदमा खिरगांव, सिरसी, और सिरका गांव में 481 डिसमिल है. बाजार मूल्य 178561100 रुपये है. आवासीय भवन अलबर्ट स्थित बैंगलोर में फ्लैट, कोलकाता में दो, रांची में एक, हजारीबाग में जमीन व मकान.

Next Article

Exit mobile version