आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा : प्रदीप
19हैज4 में- जनसंपर्क करते प्रदीप प्रसाद.हजारीबाग. सदर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने मंडई कला, मंडई खुर्द, सुलताना, मसरातु तथा खिरगांव का दौरा किया. श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से इन क्षेत्रों में विकास की किरण नहीं पहुंच सकी है. अभी तक जितने जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने इन क्षेत्रों के विकास के […]
19हैज4 में- जनसंपर्क करते प्रदीप प्रसाद.हजारीबाग. सदर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने मंडई कला, मंडई खुर्द, सुलताना, मसरातु तथा खिरगांव का दौरा किया. श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से इन क्षेत्रों में विकास की किरण नहीं पहुंच सकी है. अभी तक जितने जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने इन क्षेत्रों के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किया. मुझे आप एक मौका दें, आप के विश्वास पर खरा उतरूंगा. इस मौके पर अख्तर नूरी, मो अनवर, मो मुबारक, आरिफ, समसुद हक, अफजल, यूसूफ, मो हदीश, मो अजीम, गुलजार अहमद, संतोष राणा के अलावा कई लोग उपस्थित थे. प्रदीप प्रसाद आज करेंगे नामांकन : सदर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद 20 नवंबर को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के पूर्व सुबह 10.30 बजे हजारीबाग स्टेडियम में सभा,11 बजे स्टेडियम से रोड शो करते हुए कचहरी पहुंच कर नामांकन करेंगे.