सदर विस से सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद ने नामांकन भरा
सीपीआइ प्रत्याशी को सभी का समर्थन मिल रहा है : भुवनेश्वर मेहता19हैज7 में- सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद नामांकन करने जाते. हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संदीप कुमार के समक्ष एक सेट में नामांकन परचा दाखिल किया. इनके प्रस्तावक अब्दुल मजीद अंसारी हैं. नामांकन में सीपीआइ […]
सीपीआइ प्रत्याशी को सभी का समर्थन मिल रहा है : भुवनेश्वर मेहता19हैज7 में- सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद नामांकन करने जाते. हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संदीप कुमार के समक्ष एक सेट में नामांकन परचा दाखिल किया. इनके प्रस्तावक अब्दुल मजीद अंसारी हैं. नामांकन में सीपीआइ प्रदेश सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भी साथ थे. भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि इस बार सदर विधानसभा में लाल झंडा का परचम लहरेगा. हमारा उम्मीदवार समाजसेवी और गरीबों की सेवा करने वाला है. दूसरे दलों के प्रत्याशी माफिया किस्म के हैं. सीपीआइ प्रत्याशी को सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. रजी अहमद ने कहा कि स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ूंगा. सदर विधानसभा में कई ऐसी समस्याएं हैं, जिसके कारण जनता को सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. एक-एक लोग को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम करूंगा.