सदर विस सीट से बसपा प्रत्याशी शीला देवी ने नामांकन किया

19हैज9 में- बसपा प्रत्याशी तेतरी उर्फ शीला देवी.हजारीबाग. सदर विधानसभा स्ीट से बसपा उम्मीदवार तेतरी देवी उर्फ शीला देवी ने एक सेट में नामांकन परचा दाखिल किया. प्रस्तावक राकेश रंजन हंै. नामांकन के बाद शीला देवी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण हमारा लक्ष्य है. सदर विधानसभा में लोगों को बेहतर बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:03 PM

19हैज9 में- बसपा प्रत्याशी तेतरी उर्फ शीला देवी.हजारीबाग. सदर विधानसभा स्ीट से बसपा उम्मीदवार तेतरी देवी उर्फ शीला देवी ने एक सेट में नामांकन परचा दाखिल किया. प्रस्तावक राकेश रंजन हंै. नामांकन के बाद शीला देवी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण हमारा लक्ष्य है. सदर विधानसभा में लोगों को बेहतर बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल मिले यह हमारी प्राथमिकता में है. लगातार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को उठाती रही हूं. जनता से जुड़ कर काम किया है. जनता हम पर विश्वास कर रही है. सभी जगह से समर्थन मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version