15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरही विस से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव ने नामांकन दाखिल किया

बरही : बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया. वे जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. जुलूस टॉल प्लाजा से निकला. इसमें हजारों लोग शामिल थे. निर्वाची पदाधिकारी सह बरही एसडीओ हर्षिका सिंह के समक्ष उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके साथ हजारीबाग के […]

बरही : बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया. वे जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. जुलूस टॉल प्लाजा से निकला. इसमें हजारों लोग शामिल थे. निर्वाची पदाधिकारी सह बरही एसडीओ हर्षिका सिंह के समक्ष उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके साथ हजारीबाग के निवर्तमान विधायक सौरभ नारायण सिंह व कई अन्य कार्यकर्ता थे. इस दौरान कांग्रेस के लोग काफी उत्साहित थे. संपत्ति का ब्योरा : मनोज यादव के पास दो लाख 41 हजार नकद, बैंक खाता में 11 लाख 35 हजार, एक अन्य बैंक एकाउंट में नौ लाख 24 हजार, यूटीआइ शेयर 10 हजार का, शेयर 25395 रुपये का, दो लाख एनएससी, एलआइसी 16 लाख का, एक एंबेसडर कार कीमत पांच लाख 65 हजार, खुद के पास सोना 60 ग्राम कीमत एक लाख 50 हजार, पत्नी के पास नकद 10 लाख पांच हजार, एनएससी दो लाख का, एलआइसी पांच लाख का, सोना 200 ग्राम कीमत पांच लाख, चांदी 500 ग्राम कीमत 17500 रुपये, स्वयं के पास कृषि भूमि तीन एकड़ 54 डिसमिल, खरीदगी की जमीन कीमत 22 लाख, भूमि मौजा बासोडीह मौजा कंटुलमेंट, मौजा सिरका, मौजा हरहद, मौजा चरही के विभिन्न खाता प्लॉट में अंकित है. गैर कृषि भूमि 53156.40 वर्ग फिट. कीमत लगभग 32 लाख 60 हजार, भूमि स्व अर्जित है. पत्नी के पास भूमि मौजा बूटी, मौजा कडरू, मौजा गुड़गांव, मौजा उलातू सभी रांची जिला के विभिन्न खाता प्लॉट की जमीन है. पत्नी के पास कृषि भूमि 2.24 एकड़, खरीदी हुई जमीन है. अनुमानित चालू मूल्य 20 लाख रुपये, भूमि मौजा कैंटुमेंट थाना, मौजा बहेरा चौपारण, मौजा कोनरा बरही के विभिन्न खाता प्लॉट. पत्नी के नाम गैर कृषि भूमि 53252 वर्गफूट, कीमत 15 लाख 19 हजार, खरीदी हुई भूमि मौजा गौरेया, रांची, मौजा बहेरा चौपारण, मौजा डेमोटांड़, मौजा कैंटुमेंट थाना, मौजा कोनरा, बरही, मौजा डेमोटांड़ के विभिन्न खाता प्लॉट में है. कर्मिसियल भूमि खुद का कमिर्सियल भूमि 4452.80 वर्गफूट कीमत 42 लाख 50 हजार, मौजा बारियातू रांची, मौजा उजैना बरही में अवस्थित. दो आवासीय भवन, 21997.80 वर्गफूट, 8000 वर्गफूट, विरासति भूमि कीमत लगभग 20 लाख, हजारीबाग,मौजा सिरका, मौजा चरही, मौजा बेंदगी में अवस्थित. खुद के पास स्थित भूमि की कुल कीमत एक करोड़ 37 लाख रुपये, पत्नी के नाम वाणिज्यिक भूमि 58370.40 वर्गफूट, कीमत पांच लाख 40 हजार, पत्नी के पास कुल भूमि की कीमत 37 लाख 41 हजार है. आयकर : 2013-14 में 15 लाख 78 हजार 860 रुपये का रिटर्न, पत्नी का आयकर रिटर्न 933312 रुपये का है. केस-मुकदमा : केस मुकदमा केे कॉलम में शून्य दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel