दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज
बड़कागांव. बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी कर्मी बासदेव यादव ने दुर्व्यवहार के आरोप में कांडतरी के संजय रजक पर मामला दर्ज कराया गया है. संजय रजक आठ जून 2006 से बिजली चोरी कर रहा था. फ्रेंचाइजी कर्मी बासदेव यादव ने संजय रजक को बिजली बिल जमा करने और लाइन बंद करने को कहा. इसी बात को […]
बड़कागांव. बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी कर्मी बासदेव यादव ने दुर्व्यवहार के आरोप में कांडतरी के संजय रजक पर मामला दर्ज कराया गया है. संजय रजक आठ जून 2006 से बिजली चोरी कर रहा था. फ्रेंचाइजी कर्मी बासदेव यादव ने संजय रजक को बिजली बिल जमा करने और लाइन बंद करने को कहा. इसी बात को लेकर फ्रेंचाइजी कर्मी और बिजली उपभोक्ता के बीच नोंक-झोंक हो गयी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजेश रंजन टोप्पो ने बड़कागांव में सरकारी काम में बाधा व बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है.