ओके…पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जायेग : टुकलाल
20बीकेटी 2 में राष्ट्रसेवा दल प्रत्याशी टुकलाल नायक नामांकन के लिये पहुंचेबरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्र सेवा दल के प्रत्याशी टुकलाल नायक ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कराया. उन्होंने अपना नामांकन बरकट्ठा निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार के समक्ष चार सेट में दाखिल किया. मौके पर मुखिया मंजु देवी, शंकर साव, हरिलाल मंडल, बंशी […]
20बीकेटी 2 में राष्ट्रसेवा दल प्रत्याशी टुकलाल नायक नामांकन के लिये पहुंचेबरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्र सेवा दल के प्रत्याशी टुकलाल नायक ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कराया. उन्होंने अपना नामांकन बरकट्ठा निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार के समक्ष चार सेट में दाखिल किया. मौके पर मुखिया मंजु देवी, शंकर साव, हरिलाल मंडल, बंशी यादव, मौलाना बसारत, जगदीश प्रसाद, पप्पू कुमार,रहमत मियां,रामचंद्र पासवान मौजूद थे. नामांकन के बाद टुकलाल नायक ने कहा कि जनता का मुझे समर्थन मिल रहा है़ क्षेत्र से भ्रष्टाचार दूर करूंगा. पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास रहेगा. मैं पिछले 25 वर्षों से जनता की सेवा करता आ रहूं. इस बार जनता बदलाव चाहती है. इसके पूर्व टुकलाल नायक कार्यकर्ताओं के साथ बरकट्ठा से वाहनों के काफिले के साथ में नामांकन के लिए बरही अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.