व्यवसायियों का रक्षक बनूंगा : मनोज यादव

20 हैज 80 में- लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव. चौपारण/ बरही. कांग्रेस पार्टी कार्यालय में व्यावसायिक संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शत्रुध्न केसरी ने व संचालन बबलू वर्णवाल ने किया. बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने कहा कि मतदाताओं से ही बरही के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:03 PM

20 हैज 80 में- लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव. चौपारण/ बरही. कांग्रेस पार्टी कार्यालय में व्यावसायिक संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शत्रुध्न केसरी ने व संचालन बबलू वर्णवाल ने किया. बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने कहा कि मतदाताओं से ही बरही के हालात बदलेंगे. मौका दीजिए पहरेदार बन कर व्यवसायियों की रक्षा करूंगा. सब के मान-समान का ख्याल रखा जायेगा. 25 साल के राजनीतिक जीवन में जनता के विश्वास पर खरा उतर कर सेवा करने का काम किया हूं. 2009 के चुनाव में पराजय के बाद भी बरही में जनता के साथ रहा हूं. बैठक में सत्यानंद केसरी,अभिमन्यु प्रसाद भगत,रोहित जैन,रंजीत वर्णवाल,गौरी शंकर केसरी,अजय केसरी,ऋषु वर्णवाल,आदित्य चौरसिया, मनोज स्वर्णकार,अशोक केसरी,संतोष,सुनील,गणेश,दिलीप केसरी,प्रदीप केसरी,संजय केसरी,आलोक प्रियदर्शी,पंकज वर्णवाल,राहुल केसरी,मनीष कुमार सहित कई लोग शामिल थे.कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने बरही के ग्राम हरला में लोगों से मुलाकात कर उनसे अपने पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया. इस मौके पर परमेश्वर यादव, किशुन यादव, अशोक यादव, जुगल यादव, बालेश्वर यादव, विनोद यादव, प्रभु यादव, सुभाष यादव, हिरामन यादव, हिरालाल यादव, राजकुमार यादव, रवींद्र यादव, ब्रह्मदेव यादव समेत यादव समाज के सभी प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version