14 साल से जनता की सेवा करते आ रहा हूं : शिवलाल महतो

21बीजी3में- जनसंपर्क करते शिवलाल.बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो ने बड़कागांव, खैरातरी, सिरमा, छवनिया, पडरिया, होरम, नापोखुर्द, नापोकला समेत दर्जनों गांव में सघन जनसंपर्क किया. शिवलाल महतो ने कहा कि झारखंड राज्य अलग हुए 14 साल हो गये. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

21बीजी3में- जनसंपर्क करते शिवलाल.बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो ने बड़कागांव, खैरातरी, सिरमा, छवनिया, पडरिया, होरम, नापोखुर्द, नापोकला समेत दर्जनों गांव में सघन जनसंपर्क किया. शिवलाल महतो ने कहा कि झारखंड राज्य अलग हुए 14 साल हो गये. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य में जो सड़कों का निर्माण, विद्यालयों की स्थापना व अन्य मौलिक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी उससे ज्यादा कुछ 14 साल बाद भी कोई सरकार नहीं कर पायी. उन्होंने कहा कि मैं 14 साल से जनता की सेवा करते आ रहा हूं. आप मुझे विधायक बनायें. मैं आपके हर समस्या का समाधान करूंगा. विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है. बाबूलाल मरांडी ने जो झारखंड के विकास का सपना देखा है. उसे हम बड़कागांव में उतारेंगे. मौके पर कुलेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष मो नईम, मनोज कुमार सोनी, डॉ रघुनंदन प्रसाद, खेमलाल महतो आदि उपस्थित थे.