बसपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

बड़कागांव. बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने बड़कागांव प्रखंड के ग्राम सोनबरसा, सिंदुवारी, जुगरा, चेपाखुर्द, चेपाकला, लंगातू, महटिकरा सहित अन्य गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं से वोट मांगा. इस दौरान मतदाताओं से कहा कि मैं बड़कागांव की हरियाली धरती को उजड़ने से बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. मौके पर बसपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

बड़कागांव. बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने बड़कागांव प्रखंड के ग्राम सोनबरसा, सिंदुवारी, जुगरा, चेपाखुर्द, चेपाकला, लंगातू, महटिकरा सहित अन्य गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं से वोट मांगा. इस दौरान मतदाताओं से कहा कि मैं बड़कागांव की हरियाली धरती को उजड़ने से बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. मौके पर बसपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार रवि, रघुनाथ राम, प्रकाश कुमार, सिकंदर कुमार राम, दिनेश कुमार दास, लखू महतो, बंधु महतो, जागेश्वर भुइयां, किनू महतो समेत अन्य उपस्थित थे.