बाबूलाल मरांडी की हवा है : योगेंद्र प्रताप

बरही : बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह ने रसोइया धमना, कोयली, बेंदगी समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. योगेंद्र ने मतदाताओं से कहा कि पहले माटी फिर पार्टी. घर के आदमी को विधायक बनायें. स्थानीय उम्मीदवार ही मर्ज और दर्द को समझेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जात और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

बरही : बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह ने रसोइया धमना, कोयली, बेंदगी समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. योगेंद्र ने मतदाताओं से कहा कि पहले माटी फिर पार्टी. घर के आदमी को विधायक बनायें. स्थानीय उम्मीदवार ही मर्ज और दर्द को समझेगा.

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जात और धर्म की राजनीति में लोगों को भटकाया जा रहा है. जनता का असली मुद्दा सामने आना चाहिए. बच्चों को शिक्षा, लोगों को सड़क, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा दिलाने की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में बाबूलाल मरांडी की लहर है.

अगली सरकार झाविमो की बनेगी. इस बार मोदी की लहर नहीं है. पहले चरण के चुनाव से ही राजनीतिक हालात बदलेगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए झाविमो को बरही से जितायें. जनसंपर्क अभियान में संजय रजक, राजकिशोर गुप्ता, मुन्ना सिन्हा, कैलाश रजक, मो हाफीज, एकरार, मो अख्तर, मो इमरान, जीतेंद्र सिंह, मो मुराद समेत कई झाविमो नेता जनसंपर्क अभियान में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version