निर्मला ने जनसंपर्क कर मांगा वोट
21हैज20 में- कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी जनसंपर्क करते. हजारीबाग/बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने बड़कागांव और पतरातू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. पाली, बिचा, बुंडू, बटुका समेत कई गांव के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. जनसंपर्क अभियान में निर्मला देवी के पुत्र सुमित और पुत्री स्वेता भी हाथ जोड़ कर […]
21हैज20 में- कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी जनसंपर्क करते. हजारीबाग/बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने बड़कागांव और पतरातू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. पाली, बिचा, बुंडू, बटुका समेत कई गांव के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. जनसंपर्क अभियान में निर्मला देवी के पुत्र सुमित और पुत्री स्वेता भी हाथ जोड़ कर मतदाताओं से मदद की अपील कर रहे हैं. निर्मला ने कहा कि संघर्ष करके शोषित लोगों की आवाज योगेंद्र साव बने हैं. क्षेत्र में जो विस्थापन की लड़ाई लड़ी है उसे हम जारी रखेंगे. हर समाज और वर्ग को लेकर चलेंगे. क्षेत्र के विकास के काम को आगे बढ़ायेंगे. महिलाओं से कहा कि जनता की अदालत में हमें न्याय दीजिए. जनसंपर्क अभियान में संतोष साव, अंजन, अमजद समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल थे.
