शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया
चौपारण. चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम अकुराहवां बेला में पुलिस ने शनिवार को छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. भट्ठी के आसपास रखे तीन ड्राम महुआ, देशी शराब बनाने के उपस्कर को पुलिस ने नष्ट कर दिया. मौके पर शराब बनाने के आरोप में पुलिस […]
चौपारण. चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम अकुराहवां बेला में पुलिस ने शनिवार को छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. भट्ठी के आसपास रखे तीन ड्राम महुआ, देशी शराब बनाने के उपस्कर को पुलिस ने नष्ट कर दिया. मौके पर शराब बनाने के आरोप में पुलिस प्रकाश साव को पूछताछ के लिए हिरासत में ली है. छापामारी का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी संजय कुमार कर रहे थे.