सदर विधानसभा में 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
हजारीबाग : सदर विधानसभा सीट से नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को हुई. इसमें सभी 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाया गया.जांच निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने की. पर्यवेक्षक सज्जन कुमार सिंह यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी कटकमदाग बीडीओ नूतन कुमार,सदर बीडीओ राहुल वर्मा, कटकमसांडी बीडीओ गुलाम शमदानी,मजिस्ट्रेट संतोष […]
हजारीबाग : सदर विधानसभा सीट से नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को हुई. इसमें सभी 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाया गया.जांच निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने की. पर्यवेक्षक सज्जन कुमार सिंह यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी कटकमदाग बीडीओ नूतन कुमार,सदर बीडीओ राहुल वर्मा, कटकमसांडी बीडीओ गुलाम शमदानी,मजिस्ट्रेट संतोष सिंह शामिल थे. सही पाये गये उम्मीदवारों में रामेश्वर कुशवाह ऑल इडिया फारवर्ड ब्लॉक,भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुन्नू महतो जेएमएम, जयश्री राम निर्दलीय, प्रयाग प्रसाद एनीसीपी, मनीष जायसवाल भाजपा, जयशंकर पाठक कांग्रेस, रजी अहमद सीपीआइ, तेतरी उर्फ शीला देवी बसपा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा निर्दलीय, राजेंद्र प्रसाद निर्दलीय, तुलसी महतो समाजवादी पार्टी, दीपक कुमार निर्दलीय, इरशाद बिन रहमान उर्फ मुन्ना मल्लिक झाविमो, प्रदीप प्रसाद निर्दलीय, आजम खान निर्दलीय, अब्दुल वासित निर्दलीय, अर्जुन रविदास निर्दलीय, अविनाश कुमार निर्दलीय, सरिता कुमारी राणा निर्दलीय,द्वारिका कुमार दास निर्दलीय, दिलीप कुमार गुप्ता निर्दलीय का नाम शामिल है.