बरकट्ठा से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
बरही. बरकट्ठा विधानसभा से नामांकन करनेवाले सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभात कुमार ने की. प्रत्याशी व प्रस्तावक मौजूद थे. जांच में तीन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द हुआ. नौजवान संघर्ष मोरचा के उम्मीदवार भीम गोस्वामी झारखंड शिक्षा परियोजना में सीआरसी के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने त्याग पत्र […]
बरही. बरकट्ठा विधानसभा से नामांकन करनेवाले सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभात कुमार ने की. प्रत्याशी व प्रस्तावक मौजूद थे. जांच में तीन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द हुआ. नौजवान संघर्ष मोरचा के उम्मीदवार भीम गोस्वामी झारखंड शिक्षा परियोजना में सीआरसी के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने त्याग पत्र दिये बिना नामांकन पत्र दाखिल किया था. निर्दलीय गौतम कुमार व निर्दलीय संतोष कुमार पांडेय ने प्रपत्र 26 के तहत अपूर्ण शपथ पत्र दिया था. इन्हीं त्रुटियों के आधार पर नामांकन पत्र रद्द किया गया. 13 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया : बरकट्ठा विधानसभा से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा था. तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद अब इस विधानसभा में 13 प्रत्याशी रह गये. समाजवादी पार्टी के अलखदेव सिंह, एनसीपी अशरफ अंसारी, भाजपा अमित कुमार यादव, सीपीआइ एमएल श्यामदेव यादव, झाविमो जानकी प्रसाद यादव, जदयू बटेश्वर मेहता, झामुमो दिगंबर प्रसाद मेहता, बसपा संजय कुमार, सीपीआइ महादेव राम, झारखंड पार्टी राजेंद्र प्रसाद, समता क्रांति दल सुखदेव यादव, निर्दलीय टुकलाल नायक व निर्दलीय मुंशी प्रसाद मांझी के नामांकन सही पाये गये.