मनोज यादव ने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा

बरही :बरहीविधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने शनिवार को बरही प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. वह मतदाताओं से मिल इस चुनाव में समर्थन मांगा. कहा कि मैं पिछला चुनाव हार गया था. पर आपके बीच रहा. आपके सुख-दुख में शामिल रहा. आप सबने मेरी पुरानी गलतियों को माफ किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

बरही :बरहीविधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने शनिवार को बरही प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. वह मतदाताओं से मिल इस चुनाव में समर्थन मांगा. कहा कि मैं पिछला चुनाव हार गया था. पर आपके बीच रहा. आपके सुख-दुख में शामिल रहा. आप सबने मेरी पुरानी गलतियों को माफ किया. आपका प्रेम और आशीर्वाद मुझे पहले की तरह मिलता रहा. इस चुनाव में भी आशीर्वाद दीजिए ताकि फिर से विधायक बन कर आप सबकी सेवा करता रहूं. इन्होंने ग्राम सालौन,करियातपुर, नई टांड, दुलमुहा, मुसलिम टोला, साई टोला, साहू टोला, यादव टोला, साव टोला, धमली, खोड़ाहार, चार माइल सहित कई क्षेत्रों में गया. उनके साथ विजय यादव, सानू यादव, मो अख्तर, मो मुर्तुजा, मो मनौव्वर, दिनेश प्राजपति, बबलू चंद्रवंशी,जानकी रजक, परमेश्वर रजक, झरी पंडित, कामेश्वर प्रजापति, राजेश कुमार, सुरेश ठाकुर,बाबूलाल बालेश्वर यादव, मो याकूब, मो ग्यास, विजय साव, मिथिलेश यादव,राजकुमार शर्मा, राजकुमार रविदास,मो बेलाल,मो इसलाम, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल रजा, युवा अध्यक्ष अजय दुबे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version