दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा मोड़ के निकट हुएसड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार शाम 6.30 बजे के करीब जीटी रोड पर बंडासिंघा मोड़ पर हुई. धान का बोझा लादकर सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर को बगोदर की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा मोड़ के निकट हुएसड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार शाम 6.30 बजे के करीब जीटी रोड पर बंडासिंघा मोड़ पर हुई. धान का बोझा लादकर सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर को बगोदर की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में ट्रैक्टर के परकच्चे उड़ गये. घटना में ट्रैक्टर चालक संतोष नायक 32 वर्ष (पिता बंशी साव) तथा विजय साव 28 वर्ष (पिता नरेश साव) दोनों ग्राम नावाडीह सूरजकुंड निवासी घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने संतोष नायक को मृत घोषित कर दिया. विजय का इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद ट्रक भागने में सफल रहा. समाचार लिखे जाने तक इस घटना के विरोध में जीटी रोड पर जाम लगा था.