बरकट्ठा के विकास लिए मौका दें : दिगंबर मेहता
इचाक : बरकट्ठा सीट से झामुमो प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने शनिवार को जनसंपर्क किया. बोंगा गांव में बैठक कर उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. जितने विधायक जीते उन लोगों ने अपना विकास किया. विश्वास कर मुझे अपना समर्थन दें. बरकट्ठा का चहुंमुखी विकास करूंगा. गरीबों को […]
इचाक : बरकट्ठा सीट से झामुमो प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने शनिवार को जनसंपर्क किया. बोंगा गांव में बैठक कर उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. जितने विधायक जीते उन लोगों ने अपना विकास किया. विश्वास कर मुझे अपना समर्थन दें. बरकट्ठा का चहुंमुखी विकास करूंगा. गरीबों को मान- सम्मान व अधिकार दिलाऊंगा. इसके बाद डुमरौन, नावाडीह, लोटवा, रहिया, रुद समेत अन्य गांवो का दौरा किया. जनसंपर्क में मनोहर राम, रामचंद्र मेहता, बालेश्वर मेहता, किशुन राम, गोेविंद मेहता, कुलदीप मेहता, बंशी मेहता, राम प्रवेश सिंह, मुखिया इंद्रदेव मेहता, लीलो मेहता, रामा मेहता, महेश मेहता उपस्थित थे.