खलिहान में आग लगी धान जल कर राख

बरही. ग्राम करसो में मसोमात इंदिया देवी के खलिहान में आग लगने की घटना हुई. घटना में लगभग 375 बोझा धान जल गया. मौके पर ग्रामीण मिथलेश सिंह, नरेश राणा, संतोष गोप, लखन रविदास, दौरवा देवी, मीना देवी, सुजाता देवी, सुधा कुमारी वगैरह ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. जिसके चलते और अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 4:01 PM

बरही. ग्राम करसो में मसोमात इंदिया देवी के खलिहान में आग लगने की घटना हुई. घटना में लगभग 375 बोझा धान जल गया. मौके पर ग्रामीण मिथलेश सिंह, नरेश राणा, संतोष गोप, लखन रविदास, दौरवा देवी, मीना देवी, सुजाता देवी, सुधा कुमारी वगैरह ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. जिसके चलते और अधिक नुकसान नहीं हो पाया. फिर भी 375 बोझा धान जल जाने से मसोमात इंदिया देवी को आर्थिक रूप से काफी क्षति हुई है. आग किस कारण से लगा इसका पता नहीं चल पाया है.