नेता नहीं आपका बेटा हूं : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने कई गांवो का दौरा कर अपने लिए समर्थन मांगा. श्री प्रसाद ने लोगों से कहा कि आज तक समाजसेवी के तौर पे अनेको कार्य को अंजाम दिया. आप लोग आशीर्वाद के रुप में अपना महत्वपूर्ण मत हमें दें ताकि इस विधानसभा में गतिहिन हो […]
हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने कई गांवो का दौरा कर अपने लिए समर्थन मांगा. श्री प्रसाद ने लोगों से कहा कि आज तक समाजसेवी के तौर पे अनेको कार्य को अंजाम दिया. आप लोग आशीर्वाद के रुप में अपना महत्वपूर्ण मत हमें दें ताकि इस विधानसभा में गतिहिन हो चुके विकास कायार्ें को एक नयी दिशा व गति प्रदान कर सकें. हजारीबाग का नेता नहीं बल्कि आपका बेटा हूं. आप के हर सुख-दुख में साथ रहा हूं, साथ रहूंगा. सरदार रोड, चाय, हुटपा,रेवाली,शिव मुहल्ला में ग्रामीणों के साथ बैठक भी की. इस मौके पर सुनील सिंह, पिंटू, रानी, अवध साहू, उपेंद्र दास, राहुल, मो नसीम, मौ खैरुल, मो मेराज, मो गुड्डू, मो मुसलिम, साधु, दिलशाद,रिजवान, छोटू, राफेल, गुलाम, विजय सिंह, राधा सिंह, कामेश्वर गोप, मन्नु सिंह, उमेश सिंह, संतोष, जगदीश, किशोरीचंद्र यादव, देवेंद्र पांडेय, रामचरित,बादल नारायण आदि उपस्थित थे.