त्रिपाल रेस्टूरेंट का उदघाटन
23हैज14 में- रेस्टूरेंट का उदघाटन करते नरेश खंडेलवाल उनके पुत्र व पुत्रवधू.हजारीबाग. शहर के गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित त्रिपाल रेस्टूरेंट का उदघाटन नरेश खंडेलवाल, उनके पुत्र और पुत्रवधू ने संयुक्त रूप से किया. नरेश खंडेलवाल ने कहा कि त्रिपाल रेस्टूरेंट शहर का पहला शुद्ध शाकाहारी रेस्टूरेंट होगा. यहां चाइनिज, कोंटिनेटल, थाई, तंदूरी, साउथ इंडियन भोजन […]
23हैज14 में- रेस्टूरेंट का उदघाटन करते नरेश खंडेलवाल उनके पुत्र व पुत्रवधू.हजारीबाग. शहर के गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित त्रिपाल रेस्टूरेंट का उदघाटन नरेश खंडेलवाल, उनके पुत्र और पुत्रवधू ने संयुक्त रूप से किया. नरेश खंडेलवाल ने कहा कि त्रिपाल रेस्टूरेंट शहर का पहला शुद्ध शाकाहारी रेस्टूरेंट होगा. यहां चाइनिज, कोंटिनेटल, थाई, तंदूरी, साउथ इंडियन भोजन के साथ स्वादिष्ट मिठाइयां उपलब्ध रहेगी. मौके पर दीपक शर्मा, उमेश खंडेलवाल, प्रदीप खेतान, अशोक तांबी, फतेहचंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विनोद खेमका, महेश खंडेलवाल, अरुण वाटिनी, जयप्रकाश खंडेलवाल, शंकर खंडेलवाल, नेहा खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.