लोक लुभावन वादों में मतदाता नहीं पड़े : जयशंकर पाठक

23हैज12 में- लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही झारखंड का विकास कर सकती है. झारखंड बनने के 14 साल में सबसे अधिक मुख्यमंत्री भाजपा का रहा. लेकिन झारखंड में कोई विकास नहीं हुआ. जनता लोकसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

23हैज12 में- लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही झारखंड का विकास कर सकती है. झारखंड बनने के 14 साल में सबसे अधिक मुख्यमंत्री भाजपा का रहा. लेकिन झारखंड में कोई विकास नहीं हुआ. जनता लोकसभा चुनाव के समय लोक लुभावन वादों में आ गयी. भाजपा सत्ता में आते ही वादों को भूल गयी. काला धन लाने की बात अब भाजपा नहीं कर रही है. श्री पाठक ने कहा कि हजारीबाग की जनता सोच-समझ कर विकास को ध्यान में रख कर प्रतिनिधि चुने, जो हर समय सुख-दुख में शामिल हो सके. कांग्रेस प्रत्याशी ने शहर के खिरगांव, कानी बाजार, लोहसिंघना, ढेंगुरा, डामोडीह, सिरसी, हुरहुरू, मटवारी समेत कई वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से कहा कि जो वादा कर रहा हूं उस पर खरा उतरूंगा. जन समस्याओं को लेकर जो परेशानी है उसे दूर करूंगा. जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र में पूंजीपतियों को बढ़ा रही है. गरीबों का पैसा विदेशों में लुटाया जा रहा है. इस मौके पर हाजी हारूण रसीद, डॉ जमाल अहमद, इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, मो जहांगीर, राजू चौरसिया, प्रकाश यादव, मो कर्नेल, मो सलीम रजा, रामकुमार गुप्ता, एहसानुल हक, यमुना यादव, शशि मोहन ओझा, बाबू खान, उदय पांडेय, अवधेश सिंह, साजिद हुसैन, अजय गुप्ता, निसार अहमद समेत कई लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version