क्षेत्र के विकास के लिए वोट करें: प्रदीप प्रसाद
25 हैज 3 में जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को कटकमसांडी प्रखंड के सभी सुदूरवर्ती गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. होरिया, बलिया, कुरहागढ़ा समेत दर्जनों गांवों में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिले. उन्होंने कहा कि हमेशा गांव में रहा हूं. लोगांे के सुख-दुख […]
25 हैज 3 में जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को कटकमसांडी प्रखंड के सभी सुदूरवर्ती गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. होरिया, बलिया, कुरहागढ़ा समेत दर्जनों गांवों में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिले. उन्होंने कहा कि हमेशा गांव में रहा हूं. लोगांे के सुख-दुख के समय उपस्थित रह कर सभी जन समस्याओं को समझने का भी काम किया हूं. नेता कहलाने से बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता कहलाना पसंद करता हूं. राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीण इलाकों मंे रहनेवाले को विकास से जोड़ना है. श्री प्रसाद ने कहा कि चुनाव हम नहीं मतदाता लड़ रहे हंै. सभी लोग जात-पात से ऊपर उठ कर क्षेत्र के विकास के लिए वोट करें. जनसंपर्क अभियान में लखन प्रसाद, शंकर साहू, युसुफ अंसारी,शंभु साव,संतोष साव,संतोषी देवी, सविता देवी, रीना देवी, अनिता देवी, बासमती देवी,संगीता देवी,उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, बिंदा,पाया, अर्जुन साव, प्रेम,जीवन,दिनेश्वर, गुलाम, श्रवण, मो हुसैन, विकास पांडेय, सतीश पांडेय, सुनीता देवी, चंद्रवती देवी, शोभा,अन्नपूर्णा देवी, आशीष गिलानी, एजाज अंसारी आदि शामिल थे.