जयंत सिन्हा आज महेश सिंह के पक्ष प्रचार करेंगे
25 हैज में भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह.हजारीबाग. मांडू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह ने मंगलवार को सारूबेड़ा,भदवा, चैनपुर,करमा,रतवे और टाटीझरिया प्रखंड के गांवांे मंे जनसंपर्क अभियान चलाया. इन्होंने मतदाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विकास के लिए दृढ़ संकल्प हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा 26 नवंबर को विधानसभा […]
25 हैज में भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह.हजारीबाग. मांडू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह ने मंगलवार को सारूबेड़ा,भदवा, चैनपुर,करमा,रतवे और टाटीझरिया प्रखंड के गांवांे मंे जनसंपर्क अभियान चलाया. इन्होंने मतदाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विकास के लिए दृढ़ संकल्प हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा 26 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवांे में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. जनता की समस्याओं की जानकारी लेंगे. चरही में भाजपा कार्यालय के उदघाटन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जयंत सिन्हा ट्रांसपोर्ट नगर कुजू, सारूबेड़ा,अतना,भदवा,सिरका,बड़गांव, चैनपुर,नवाडीह,सोनडीहा समेत कई गांवों मंे जायेंगे. बड़गांव,सोटा और नारायणपुर में आमसभा करेंगे. दिगवार चौक पर भी सभा होगी. शाम में विधानसभा क्षेत्र के प्रधान कार्यालय कुजू में बैठक करेंगे. महेश सिंह ने कहा कि घाटो में कें द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भी सभा होगी.
