मुन्ना मल्लिक ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
25हैज5में- जनसंपर्क करते मुन्ना मल्लिक.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक ने हजारीबाग कोर्ट में जनसपंर्क अभियान चलाया. अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा. लोगों से कहा कि एक बार मुझे मौका दें. जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठ कर विकास के नाम पर वोट दें. अब जनता को अपनी ताकत दिखाने की बारी […]
25हैज5में- जनसंपर्क करते मुन्ना मल्लिक.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक ने हजारीबाग कोर्ट में जनसपंर्क अभियान चलाया. अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा. लोगों से कहा कि एक बार मुझे मौका दें. जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठ कर विकास के नाम पर वोट दें. अब जनता को अपनी ताकत दिखाने की बारी आ गयी है. मुख्तार अंसारी ने कहा कि समाज के सभी वगार्ें का व्यापक समर्थन मिल रहा है. पूरे झारखंड की आवाम इस बार परिवर्तन की साक्षी बनेगी. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास हो सकता है. इस अवसर पर जफरुल्लाह सादिक, ताहिर हुसैन, शमीम अख्तर, अजय मेहता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.