बरही के विकास के लिए साबी देवी को वोट दें : मेघनाथ साहू

25 हैज 80 में- बैठक में मेघनाथ व अन्य.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में चौपारण प्रखंड के ग्राम मानगढ़ में चुनावी बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन रामसेवक दांगी ने किया. स्व. तिलेश्वर साहू के पुत्र मेघनाथ साहू ने कहा कि मेरे पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:03 PM

25 हैज 80 में- बैठक में मेघनाथ व अन्य.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में चौपारण प्रखंड के ग्राम मानगढ़ में चुनावी बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन रामसेवक दांगी ने किया. स्व. तिलेश्वर साहू के पुत्र मेघनाथ साहू ने कहा कि मेरे पिता तिलेश्वर साहू के अरमानों को पूरा करने के लिए जनता एक मौका दे. सभी वर्ग को साथ लेकर चलने तथा बरही के विकास के लिए झामुमो प्रत्याशी मेरी मां साबी देवी को वोट दें. आपके एक-एक वोट का कर्ज सूद समेत वापस करने का वचन देता हूं. महिलाओं से कहा कि जाति, धर्म संप्रदाय से ऊपर उठ कर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान करें. तभी बरही की दशा और दिशा बदलेगी. मौके पर फोल्टेन खान, मुखिया रेवा शंकर साव,लालबहादुर साहू,मो अफाक आलम,अजय शर्मा,मनोरंजन पांडेय,लालधारी साव,रामचंद्र साव,आदित्य पासवान,रामकृत सिंह,जागेश्वर साव,दिलेश्वर साव,मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, छोटन ठाकुर, प्रवीण सिंह, तापेश्वर ठाकुर, बालेश्वर विश्वकर्मा, लखन भुइयां, मुकेश सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version