मन्नु टुडू ने किया कई गांवों का दौरा

25 हैज61में-जनसंपर्क करते मन्नु टुडू व अन्य चरही. भाजपा एसटी मोरचा के जिलाध्यक्ष मन्नु टुडू ने मांडू विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत चुरचू,दीगवार,लोठे,काठाकौजिया,बागजोबरा,चीरूबेड़ा,उबरी,पीपराबेड़ा,कानाबांद ,बिराखाप,करमाबेडा़, फुसरी, कजरी,गोबरदाहा,भीनकरवा,गोंदवार,आंगों, चनारो आदि गांवांे का दौरा किया. मन्नु टुडू ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांवों में विकास की किरणें नहीं पहुंची है. मांडू का विकास भाजपा से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:03 PM

25 हैज61में-जनसंपर्क करते मन्नु टुडू व अन्य चरही. भाजपा एसटी मोरचा के जिलाध्यक्ष मन्नु टुडू ने मांडू विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत चुरचू,दीगवार,लोठे,काठाकौजिया,बागजोबरा,चीरूबेड़ा,उबरी,पीपराबेड़ा,कानाबांद ,बिराखाप,करमाबेडा़, फुसरी, कजरी,गोबरदाहा,भीनकरवा,गोंदवार,आंगों, चनारो आदि गांवांे का दौरा किया. मन्नु टुडू ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांवों में विकास की किरणें नहीं पहुंची है. मांडू का विकास भाजपा से ही संभव है. मौके पर उपाध्यक्ष गणेश टुडू ,महामंत्री भीन्सेंट टुडू ,जगदीश हेम्बो्रम ,अशोक उरांव ,विकास टुडू ,नरेश मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष रमेश करमाली उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version