महिलाओं को अधिकार दिलायेंगे : मंजु गौतम
पदमा. बरही विस सीट से सीपीआइ उम्मीदवार मंजु गौतम ने प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. मंजु गौतम ग्राम महकौल, चंपाडीह, बिहारी, करमा, तिलिर, सिंघानिया में डोर- टू-डोर ग्रामीणों से मिल कर जनसंपर्क किया. मंजु गौतम ने कहा कि मौका मिला तो महिलाओं को अधिकार दिलायेंगे. इस दौरान उनके साथ आरती देवी, मालती देवी, […]
पदमा. बरही विस सीट से सीपीआइ उम्मीदवार मंजु गौतम ने प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. मंजु गौतम ग्राम महकौल, चंपाडीह, बिहारी, करमा, तिलिर, सिंघानिया में डोर- टू-डोर ग्रामीणों से मिल कर जनसंपर्क किया. मंजु गौतम ने कहा कि मौका मिला तो महिलाओं को अधिकार दिलायेंगे. इस दौरान उनके साथ आरती देवी, मालती देवी, सावित्री देवी, गिरजा देवी, शशिकांत देव आदि शामिल थी.