आजसू-भाजपा ही बना सकती है स्थायी सरकार : रोशनलाल चौधरी
26केरेडारी2 में सभा में उपस्थित अतिथि व कार्यकर्ता. के रेडारी. आजसू-भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आजसू कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा व संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह ने किया. कार्यक्रम में केरडारी प्रखंड के 71 बूथ व टंडवा प्रखंड के 14 बूथ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. आजसू […]
26केरेडारी2 में सभा में उपस्थित अतिथि व कार्यकर्ता. के रेडारी. आजसू-भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आजसू कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा व संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह ने किया. कार्यक्रम में केरडारी प्रखंड के 71 बूथ व टंडवा प्रखंड के 14 बूथ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. आजसू जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करने व मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि भाजपा और आजसू पार्टी ही स्थायी सरकार बना सकती है. प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि अगर प्रदेश को विकसित करना है तो भाजपा-आजसू का साथ देना होगा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा है. लोग सड़क,बिजली,पानी व सिंचाई के अभाव से जूझ रहे हैं. आजसू के पक्ष में वोट दें. सभा को पूर्वविधायक लोकनाथ महतो,भाजपा के वरिष्ठ नेता बालेश्वर कुमार,बड़कागांव प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद ने भी संबोधित किया. मौके पर उपेंद्र सिंह,बासुदेव पासवान, तापेश्वर साव,जयराम साव, जगदीश सिंह,शंकर पांडेय, गोपाल सिंह, गणेश महतो,चंद्रजीत वर्मा,मनोहर,बैजनाथ महतो, मूलचंद साव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
