रंगोली व चित्रांकन प्रतियोगिता
हजारीबाग. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई स्कूलों में रंगोली व चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. संत पॉल स्कूल हुरहुरू में प्रधानाध्यापिका अनिमा सोरेन की देखरेख में रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें काफी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बराकर हाउस प्रथम, दामोदर हाउस द्वितीय और कोनार हाउस तृतीय स्थान पर रहा.माउंट-एग्माउंट स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता […]
हजारीबाग. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई स्कूलों में रंगोली व चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. संत पॉल स्कूल हुरहुरू में प्रधानाध्यापिका अनिमा सोरेन की देखरेख में रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें काफी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बराकर हाउस प्रथम, दामोदर हाउस द्वितीय और कोनार हाउस तृतीय स्थान पर रहा.माउंट-एग्माउंट स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. कोऑडिनेटर जयप्रकाश प्रसाद तथा राजेश सिन्हा के मार्गदर्शन में बच्चों ने चित्रांकन के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. निदेशक सीके सिंह, ट्रस्टी मंजु सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया.