चरही में झामुमो कार्यालाय का उदघाटन
28हैज65में- कार्यालय उदधाटन करते देवकी महतो व अन्य.चरही. चरही में झामुमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन झामुमो के वरिष्ठ नेता देवकी महतो ने किया. देवकी महतो ने कहा कि झामुमो ने हर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास का काम किया है. झामुमो ने एक वर्ष में जो विकास का काम किया है उतना काम किसी सरकार […]
28हैज65में- कार्यालय उदधाटन करते देवकी महतो व अन्य.चरही. चरही में झामुमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन झामुमो के वरिष्ठ नेता देवकी महतो ने किया. देवकी महतो ने कहा कि झामुमो ने हर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास का काम किया है. झामुमो ने एक वर्ष में जो विकास का काम किया है उतना काम किसी सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा से ही राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है. झारखंड में झामुमो की लहर है. इस मौके पर मेधनाथ महतो, नीलकंठ महतो, अनवर हुसैन, बालकुमार महतो, कुरबान अंसारी, मुमताज अंसारी, उप प्रमुख दुयार्ेधन महतो, दशरथ महतो ,सुकर ठाकुर, उमांशंकर ठाकुर,बशु ठाकुर,बशी ठाकुर,प्रभु मुर्मू ,संतोष राय,महादेव रविदास, मुन्ताजीर अंसारी,लाखीराम मांझी उपस्थित थे.