समाज की रहनुमाई करने वाले को समर्थन

अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक26 हैज 81में- उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग.चौपारण. प्रखंड के आश्रम मोड़ के पास बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्तार अंसारी अमीन व संचालन मो मुश्ताक अहमद ने किया. मुख्तार ने कहा कि इस बार के चुनाव में बरही से एक भी प्रत्याशी मुसलिम समाज के नहीं है. जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक26 हैज 81में- उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग.चौपारण. प्रखंड के आश्रम मोड़ के पास बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्तार अंसारी अमीन व संचालन मो मुश्ताक अहमद ने किया. मुख्तार ने कहा कि इस बार के चुनाव में बरही से एक भी प्रत्याशी मुसलिम समाज के नहीं है. जो प्रत्याशी मुसलिम समाज की रहनुमाई करने का वचन देगा, उसे समर्थन देंगे. झूठे वादे करनेवालों को सबक सिखाने का अवसर आया है. मुसलमानों को साथ में लेकर चलने वाला तथा क्षेत्र के विकास करनेवाले जनप्रतिनिधि को चुनना है. बैठक में नबी मियां सरपरस्त, मो हेलाल अख्तर, मो ग्यासुद्दीन, मो वहाब, मो मिन्हाज,मो रउफ, मो महबूब, मो इबा्रहीम, मो मुस्ताक, मौलाना हकीम, मो नसीम, मो शमीम, मो नईम, हाफिज एकरार, खुशतर निजामी सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version