पेलावल ओपी में पांच मामले दर्ज
कटकमसांडी. पेलावल ओपी में बुधवार को पांच अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. विद्युत कनीय अभियंता राजेश निरंजन टोप्पो ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें धीरेंद्र साव, राजकुमार राम, विष्णु यादव, शिवपुरी और विष्णुपुरी के नाम शामिल है. दूसरा पेलावल गांव के समसुद्दीन ने मारपीट का […]
कटकमसांडी. पेलावल ओपी में बुधवार को पांच अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. विद्युत कनीय अभियंता राजेश निरंजन टोप्पो ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें धीरेंद्र साव, राजकुमार राम, विष्णु यादव, शिवपुरी और विष्णुपुरी के नाम शामिल है. दूसरा पेलावल गांव के समसुद्दीन ने मारपीट का माला दर्ज कराया है. इसमें गांव के गुड्डू को आरोपी बनाया है. तीसरा पेलावल गांव के मो मजहर ने मारपीट का मामला दर्ज कराया. इसमें सोनू, समसुद्दीन समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है. चौथा-कंडसार गांव के मो युसूफ ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है. इसमें अज्ञात चालक को आरोपी बनाया है. पांचवां रोमी गांव के उपमुखिया गोरी देवी ने तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. जिसमें पति मदन राम पर धमकी व अन्य मामले से संबंधित मामला है. पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है.