मां बनजारी प्राइवेट आइटीआइ में नामांकन 29 तक
रामगढ़ . भारत सरकार के एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त मां बनजारी प्राइवेट आइटीआइ घुटुवा बरकाकाना (रामगढ़) के इलेक्ट्रिशियन एवं फीटर ट्रेड में नामांकन पर विशेष छूट दी जा रही है. सचिव गजानंद पाठक ने बताया कि न्यूनतम शुल्क पर नामांकन लिया जा रहा है. अंतिम तिथि 29 नवंबर है. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य […]
रामगढ़ . भारत सरकार के एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त मां बनजारी प्राइवेट आइटीआइ घुटुवा बरकाकाना (रामगढ़) के इलेक्ट्रिशियन एवं फीटर ट्रेड में नामांकन पर विशेष छूट दी जा रही है. सचिव गजानंद पाठक ने बताया कि न्यूनतम शुल्क पर नामांकन लिया जा रहा है. अंतिम तिथि 29 नवंबर है. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चे को आइटीआइ कराना है.