भारी मात्रा में शराब बरामद
चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांव के होटलों में प्रशिक्षु डीएसपी संजय कुमार ने मंगलवार की रात छापामारी की. छापामारी के दौरान मानगढ़ के एक होटल से भरी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस को आते देख होटल मालिक देवनारायण दांगी फरार हो गया. पुलिस ने उसके होटल के अंदर छुपा कर रखे गये 90 […]
चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांव के होटलों में प्रशिक्षु डीएसपी संजय कुमार ने मंगलवार की रात छापामारी की. छापामारी के दौरान मानगढ़ के एक होटल से भरी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस को आते देख होटल मालिक देवनारायण दांगी फरार हो गया. पुलिस ने उसके होटल के अंदर छुपा कर रखे गये 90 देशी शराब से भरे पाउच,49 बोतल में भरे अंग्रेजी शराब सहित सैकड़ों खाली पड़े शराब के बोतल को जब्त किया है. उसके बाद छापामारी दल ने जीटी रोड स्थित केंदुआ मोड़ के पास एक होटल के बगल में गुमटी में छापामारी की. यहां से पुलिस ने 32 बोतल बियर सहित गुमटी मालिक बालेश्वर साव पिता पोखन साव को गिरफतार कर बुधवार को जेल भेज दिया. श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा और कई ठीकानों पर छापामारी की गयी है.