प्रदीप प्रसाद के समाचार में जोड़ना है
कटकमसांडी. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को ढोठवा व आराभुसाही में जनसंपर्क किया. नुक्कड़ सभा में प्रदीप प्रसाद ने कहा कि नेता नहीं बेटा बन कर सेवा करूंगा. उन्होंने सात दिसंबर को हजारीबाग में होनेवाले जनसभा में शामिल होने का आह्वान ग्रामीणों से किया. उन्होंने ग्रामीणों से अपने लिये […]
कटकमसांडी. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को ढोठवा व आराभुसाही में जनसंपर्क किया. नुक्कड़ सभा में प्रदीप प्रसाद ने कहा कि नेता नहीं बेटा बन कर सेवा करूंगा. उन्होंने सात दिसंबर को हजारीबाग में होनेवाले जनसभा में शामिल होने का आह्वान ग्रामीणों से किया. उन्होंने ग्रामीणों से अपने लिये समर्थन मांगा. कहा कि सेवा करने का हमें एक मौका दें. इस मौके पर सनी खान, दिलीप यादव, मुस्तकीम मियां, पप्पू पांडेय, रिंकु खान शामिल थे. इधर संजय सिंह के नेतृत्व में प्रदीप प्रसाद के लिए जनसंपर्क अभियान गांव-गांव में चला. कटकमसांडी चौक के अलावे कई मुहल्लों में मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा.