विनोद मेमोरियल स्कूल में खेलकूल प्रतियोगिता
फोटो : 26 हैज 60 ,सम्मानित छात्र -छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक व शिक्षक.चरही. मांडू प्रखंड स्थित विनोद मेमोरियल राज कमल पब्लिक स्कूल तापीन में राज कमल सेवा संस्थान द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील साहू व विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक राजेश रंजन थे. बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता हुआ. मैथेमैटिक्स रेस में […]
फोटो : 26 हैज 60 ,सम्मानित छात्र -छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक व शिक्षक.चरही. मांडू प्रखंड स्थित विनोद मेमोरियल राज कमल पब्लिक स्कूल तापीन में राज कमल सेवा संस्थान द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील साहू व विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक राजेश रंजन थे. बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता हुआ. मैथेमैटिक्स रेस में छोटू कुमार,रोहित कुमार,सोनी, सौ मीटर रेस मेें हर्ष कुमार, छोटू, शमसेर,चंदन, सोनी, मेंढक रेस में पवन कुमार,बिस्कीट रेस में सोनू राजा,शारदा कुमारी,फुटबॉल थ्र्रो में प्रिया कुमारी, फुटबॉल हीट में सोनी कुमारी को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया गया. सुनील साहू ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का काफी महत्व है. पढ़ाई के साथ विद्यार्थी खेलकूद को भी अपना लक्ष्य मान कर अपने जीवन को उज्जवल बना सकते हैं. मौके पर स्कूली बच्चों के बीच केक और चॉकलेट का भी वितरण हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक राजेश रंजन, नरेश सहाय, सूरज, सुरभी शामिल थी.