ऑबर्जवर ने बूथों की जांच की

कटकमसांडी. प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों की जांच ऑबजर्वर डॉ सजन सिंह, मलय नारायण सिंह, एसडीओ संदीप कुमार ने किया. सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, संचार सुविधा, खिड़की-दरवाजा की जांच की. मौके पर बीएओ संजय कुमार, जेएसएस निर्मल सिंह बानरा, सीआइ रंजन कुमार उपस्थित थे. ढौठवा, आराभुसाई, डांटो, शाहपुर, कटकमसांडी, पेलावल समेत कई बूथों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 5:02 PM

कटकमसांडी. प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों की जांच ऑबजर्वर डॉ सजन सिंह, मलय नारायण सिंह, एसडीओ संदीप कुमार ने किया. सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, संचार सुविधा, खिड़की-दरवाजा की जांच की. मौके पर बीएओ संजय कुमार, जेएसएस निर्मल सिंह बानरा, सीआइ रंजन कुमार उपस्थित थे. ढौठवा, आराभुसाई, डांटो, शाहपुर, कटकमसांडी, पेलावल समेत कई बूथों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version