हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, घंटों सड़क जाम
कटकमसांडी : हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग स्थित खपरियावां के पास ग्रामीणों ने गुरुवार को घंटों सड़क जाम कर दिया. जामकर्ता श्रवण कुमार उर्फ सोनू के हत्यारे की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे. मालूम हो कि श्रवण का शव 21 नवंबर को उसके घर के समीप संदिग्ध अवस्था […]
कटकमसांडी : हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग स्थित खपरियावां के पास ग्रामीणों ने गुरुवार को घंटों सड़क जाम कर दिया. जामकर्ता श्रवण कुमार उर्फ सोनू के हत्यारे की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे. मालूम हो कि श्रवण का शव 21 नवंबर को उसके घर के समीप संदिग्ध अवस्था में मिला था. वह अपने घर से 20 नवंबर को अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था. इस बाबत पेलावल ओपी में हत्या का मामला मृतक के पिता ने दर्ज करवाया था. सीओ सुदर्शन मंडल और थाना प्रभारी सलाउद्दीन खान के समझाने-बुझाने तथा आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.