इचाक : बरकट्ठा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने गुरुवार को प्रखंड स्तरीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 34 वर्षों से संघर्ष करते आया हूं. बरकट्ठा की जनता के सुख-दु:ख में हर समय खड़ा रहा हूं. 14 वर्षों में जो अन्य सरकारों ने काम नहीं किया, वह हेमंत सोरेन ने 14 महीना में कर दिखाया है.
मुख्यमंत्री द्वारा किये गये कार्यों को कार्यकर्ता गांवों में जाकर ग्रामीणों को बतायें. झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील करें. मनोहर राम, मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता, अशोक यादव ने भी हेमंत सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच बताया. इस मौके पर गांगेश्वर प्रसाद मेहता, रामप्रवेश सिंह, कौशलनाथ मेहता, कुशलचंद मेहता, किशुन राम, तिलक ठाकुर, घनश्याम राम, रामा मेहता, अजय यादव, अशोक ठाकुर समेत कई लोग शामिल हुए.