बरही में परिवर्तन की लहर : योगेंद्र प्रताप सिंह
27 हैज 82 में- जनसंपर्क करते प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया. श्री सिंह ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बरही विधानसभा में परिवर्तन की हवा है. जनता ने तय कर लिया है कि […]
27 हैज 82 में- जनसंपर्क करते प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया. श्री सिंह ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बरही विधानसभा में परिवर्तन की हवा है. जनता ने तय कर लिया है कि इस बार बरही से माटी का बेटा के पक्ष में समर्थन देना है. जनता नौ दिसंबर का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा, मौका दीजिए आपका कर्ज चुकाने का वचन देता हूं. श्री सिंह ने पांडेयबारा,चपरी, अंबाजीत, सेलहरा, दर्जीचक, रामपुर, हथिया, दादपुर, महुदी सहित कई गांवों का दौरा किया. उनके साथ वीरेंेद्र राणा, मो अख्तर हुसैन, बबलू सिंह, मो इमरान खान, आशीष सिंह, दिलीप सिंह, मो मुस्तकीम, हेमंत सिन्हा, मो फसीउद्दीन, अनिल सिंह, दशरथ साव, नागेश्वर ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.