देवदयाल ने प्रदीप प्रसाद का समर्थन किया
27हैज3 में- देवदयाल कुशवाहा व प्रदीप प्रसाद पत्रकार सम्मेलन में. हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने सदर प्रखंड के नयाखाप, हरहद, मोरांगी समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रदीप ने कहा कि मतदाता प्रतिनिधित्व करने का मौका देते हैं तो उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. जन समस्याओं का हर संभव समाधान […]
27हैज3 में- देवदयाल कुशवाहा व प्रदीप प्रसाद पत्रकार सम्मेलन में. हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने सदर प्रखंड के नयाखाप, हरहद, मोरांगी समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रदीप ने कहा कि मतदाता प्रतिनिधित्व करने का मौका देते हैं तो उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. जन समस्याओं का हर संभव समाधान करूंगा. जनसंपर्क अभियान में रवि मुखिया, छत्रु प्रजापति, अजय कुमार, मो मिन्हाज, मोबिन अंसारी, कृष्णा कुमार साहू, नरेश राणा, विनोद राणा, कौशल्या देवी, छोटेलाल साहू, इमरान खान, कमाल खान समेत कई लोग शामिल हुए. निर्दलीय प्रत्याशी के पार्टी कार्यालय में पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा ने पत्रकार सम्मेलन किया. प्रदीप प्रसाद को समर्थन देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी क्षेत्र का विकास नहीं कर पायेंगे. उन्हें नगर पर्षद के उपाध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका मिला लेकिन क्षेत्र का कोई विकास नहीं कर पाये. प्रदीप प्रसाद ने कहा कि वर्षों से चली आ रही राजनीति में परिवर्तन होना चाहिए. सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. मैं मतदाताओं के भरोसे चुनाव लड़ रहा हूं. सात दिसंबर को विजय संकल्प यात्रा शहर में निकालूंगा. शहर में पैदल यात्रा कर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे. इसमें हमारे हजारों समर्थक शामिल होंगे.
