वाहन दुर्घटना में वार्ड सदस्य का निधन

चौपारण. चौपारण पंचायत के वार्ड संख्या-3 की सदस्य अनवरी खातून का निधन गुरुवार को वाहन दुर्घटना में हो गया. अनवरी अपनी बेटी से मिल कर चौपारण लौट रही थी. इसी बीच बिहार के डोभी में एक ऑटो के चपेट में आ गयी. जिससे उनका मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

चौपारण. चौपारण पंचायत के वार्ड संख्या-3 की सदस्य अनवरी खातून का निधन गुरुवार को वाहन दुर्घटना में हो गया. अनवरी अपनी बेटी से मिल कर चौपारण लौट रही थी. इसी बीच बिहार के डोभी में एक ऑटो के चपेट में आ गयी. जिससे उनका मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गया है.