अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

क टकमसांडी. अचार संहिता उल्लंघन का मामला अंचल निरीक्षक रंजन कुमार ने कटकमसांडी थाना में शुक्रवार को दर्ज कराया है. इसमें कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सरयू यादव सूमो विक्टा (जेएच02के/1001) पर मामला दर्ज कराया है. मामला बिना अनुमति के झंडा,बैनर लगा कर गाड़ी में भ्रमण किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:02 PM

क टकमसांडी. अचार संहिता उल्लंघन का मामला अंचल निरीक्षक रंजन कुमार ने कटकमसांडी थाना में शुक्रवार को दर्ज कराया है. इसमें कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सरयू यादव सूमो विक्टा (जेएच02के/1001) पर मामला दर्ज कराया है. मामला बिना अनुमति के झंडा,बैनर लगा कर गाड़ी में भ्रमण किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version