हेमंत सोरेन हैं विकास पुरुष : दिगंबर मेहता
28 हैज1 में जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी दिगंबर मेहता.इचाक . बरकट्ठा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने इचाक के पोखरिया,डोय, दरिया, डाढ़ा, कालाद्वार गांव में मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई है. महिला आरक्षण, विधवा पेंशन की […]
28 हैज1 में जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी दिगंबर मेहता.इचाक . बरकट्ठा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने इचाक के पोखरिया,डोय, दरिया, डाढ़ा, कालाद्वार गांव में मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई है. महिला आरक्षण, विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि,धोती-साड़ी योजना समेत कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. झारखंड की जनता हेमंत सोरेन को विकास पुरुष के रूप में देख रही है. उन्हें पुन: मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने दिगंबर मेहता के समर्थन में पदयात्रा की. जनसंपर्क में वरिष्ठ नेता मनोहर राम, मुखिया अशोक यादव, इंद्रदेव मेहता, कुशलचंद मेहता, बंशी मेहता, लीलो मेहता,प्रखंड अध्यक्ष गांगेश्वर मेहता समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.