बरकट्ठा को एजुकेशन हब बनाऊंगा : बटेश्वर
28 हैज2 में जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी बटेश्वर मेहता व कार्यकर्ता.इचाक. बरकट्ठा सीट के जदयू गंठबंधन प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने उरूका,लोहड़ी,दरिया,बरका, तेतरिया,इचाक बाजार,नवाडीह,तिलरा गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आप समर्थन देकर जितायें. मैं बरकट्ठा क्षेत्र को एजुकेशन हब बनाऊंगा. प्रखंडों में सीबीएसइ स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा बीएड कॉलेज खुलवाने का प्रयास करूंगा. […]
28 हैज2 में जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी बटेश्वर मेहता व कार्यकर्ता.इचाक. बरकट्ठा सीट के जदयू गंठबंधन प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने उरूका,लोहड़ी,दरिया,बरका, तेतरिया,इचाक बाजार,नवाडीह,तिलरा गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आप समर्थन देकर जितायें. मैं बरकट्ठा क्षेत्र को एजुकेशन हब बनाऊंगा. प्रखंडों में सीबीएसइ स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा बीएड कॉलेज खुलवाने का प्रयास करूंगा. ताकि यहां के बच्चे उच्च शिक्षा अपने घर में रह कर प्राप्त कर सकें. बिहार की तर्ज पर बरकट्ठा का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. जनसंपर्क में त्रिवेणी सिंह, रामचरित्र सिंह, वरिष्ठ नेता अर्जुन मेहता, पूर्व प्रमुख अयोध्या प्रसाद मेहता आदि शामिल थे. इधर जिप सदस्य उमेश कुमार मेहता के नेतृत्व में भी बटेश्वर मेहता के पक्ष में जन संपर्क किया गया. इसमें शकुंतला सिंह,रंजना सिन्हा, रामप्रकाश मेहता, विनोद मेहता समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.