बंद पड़ी सिंचाई परियोजनाओंं को चालू करेंगे : जयशंकर पाठक

28हैज5 में- जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक.हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने हरहद, मुकुंदगंज, डेमोटांड़, मोरांगी, भेलवारा सहित कई गांवों का दौरा किया. जयशंकर पाठक ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों के लिए विभिन्न गांवों और पंचायतों में सिचाई परियोजना चालू की गयी थी. लेकिन भाजपा सरकार इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

28हैज5 में- जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक.हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने हरहद, मुकुंदगंज, डेमोटांड़, मोरांगी, भेलवारा सहित कई गांवों का दौरा किया. जयशंकर पाठक ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों के लिए विभिन्न गांवों और पंचायतों में सिचाई परियोजना चालू की गयी थी. लेकिन भाजपा सरकार इन परियोजनाओंें की मरमति तक नहीं करा रही है. स्थिति यह है कि सिंचाई परियोजनाएं बंद पड़ी है. जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है. भाजपा ने किसानों के दर्द को नहीं समझा. कांग्रेस जीत हासिल करती है तो सबसे पहले बंद पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को चालू करेंगे. जयशंकर ने लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो गरीबों का ख्याल रखती है. उन्होंने कहा कि दो बार सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस को जिताया है. अब तीसरी बार सेवा करने का मौका मिला है. मंै वादा करता हंू चुनाव जीत कर आऊंगा तो हर खेत में पानी होगा. गरीबों के अनेक कल्याणकारी योजनाओं को चालू करवा कर उन्हें विकास के मुख्य धारा में ला कर खड़ा करूंगा. देर शाम जय शंकर पाठक के समर्थन में जामा मसजिद चौक, जाकिर हुसैन रोड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. जनसंपर्क में उपेंद्र साव, किरण देवी, नरेश साव, अवधेश पांडे, रवि शंकर, इदरीश अख्तर, भीम दास, अंजय पासवान, शिव कुमार पासवान, मो जाहिद, मो एजाज, मो काफिल, राजेंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version