झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क

28 हैज 80 जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिलते योगेन्द्र प्रताप सिंह.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी रूपल सिंह ने प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क किया. रूपल ने महिलाओं से कहा कि मौका मिला तो महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ायेंगे. महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

28 हैज 80 जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिलते योगेन्द्र प्रताप सिंह.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी रूपल सिंह ने प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क किया. रूपल ने महिलाओं से कहा कि मौका मिला तो महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ायेंगे. महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करूंगी. कहा कि 1990 से 1995 तक मेरे ससुर रामलखन सिंह यहां के विधायक थे. पांच साल में उन्होंने बरही विधानसभा क्षेत्र में कई विकास के काम किये हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अधूरे सपनों को योगेन्द्र प्रताप सिंह पूरा करेंगे. इधर योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. ये लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें एक बार जीत दिला कर विधानसभा में भेजने का लोगों से अनुरोध किया. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य का विकास बाबूलाल मरांडी ही कर सकते हैं. इस मौके पर अख्तर हुसैन, वीरेंद्र राणा, महेश पासवान, मो इमरान खान, शैलू खान, दिलीप सिंह, सोहन साव, नागेश्वर ठाकुर, बिनोद इंद्र गुरु, सीमा सिंह, सेजी सिंह, ऐसा खातून, रंगीना सिंह, बेबी सिंह, पूनम सिंह, रौजीया खातून, कुसुम देवी, सरिता देवी, चमेली देवी, मो मुख्तार आलम, उत्तम सिन्हा, पिंकी देवी, कांति देवी सहित कई महिलाएंं शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version