17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी के सहयोग से तिलेश्वर साहू के सपनों को पूरा करूंगी : साबी देवी

28हैज84में- जनसंपर्क करतीं झामुमो प्रत्याशी साबी देवी.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. साबी देवी ने कहा कि मेरे पति तिलेश्वर साहू की आत्मा की शांति के लिए झामुमो को समर्थन दें. तमाम मतदाताओं के समर्थन से बरही में झामुमो का परचम […]

28हैज84में- जनसंपर्क करतीं झामुमो प्रत्याशी साबी देवी.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. साबी देवी ने कहा कि मेरे पति तिलेश्वर साहू की आत्मा की शांति के लिए झामुमो को समर्थन दें. तमाम मतदाताओं के समर्थन से बरही में झामुमो का परचम लहरेगा. बरही विधानसभा का चहुंमुखी विकास होगा. सभी वर्ग को साथ लेकर चलूंगी. सबके सहयोग से झामुमो चुनावी जंग जीतेगी. साबी ने करमा, मध्यगोपाली, दैहर, नीमा, बेढना, बारा, झापा, बेन्दुआरा, खिलाही, दादपुर, सिंहपुर, परसावां सहित कई गांवों का दौरा किया. जनसंपर्क में फोल्टेन खान, गणपत भगत, छोटन ठाकुर, मुखिया रेवाशंकर साव, पूर्णिमा देवी, महेंद्र साव, लालबहादुर साहू, मुकेश यादव, अरविंद यादव, शिवनंदन साव, शत्रुधन सिंह, बीरजु राणा, चिन्ता देवी, गणेश भुईयां, धनेश्वरी देवी, मो मुख्तार अंसारी, प्रमोद नायक, द्वारिका साव, शंभु दांगी, सीताराम साव, बसंती देवी, उषा देवी, आरती देवी, विजय साव, अर्जुन साव सहित कई लोग शामिल थे.पदमा. झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के लिए बहन पन्ना देवी और ननद द्रोपदी देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. पदमा, लोहारटोली, कांदू टोली, पदमा बाजार समेत कई क्षेत्रों में महिला मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. जनसंपर्क में सावित्री देवी, शांति देवी, संदीप कुमार, जावेद, सुशील जायसवाल, अनिल मेहता, अशोक सिंह, संजय सिंह, सुनील, अजय सिंह समेत कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें