जदयू प्रत्याशी खीरू ने जनसंपर्क चलाया
विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो ने टाटीझरिया प्रखंड के कोल्हू, बेड़म, केसड़ा, घुघलिया, खंभवा, महत्ता, डुंगो, खरिका, होलंग गांव का दौरा किया. खीरू महतो ने कहा कि समर्थन दें विकास का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में जो हो सका काम किये. अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. विष्णुगढ़ […]
विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो ने टाटीझरिया प्रखंड के कोल्हू, बेड़म, केसड़ा, घुघलिया, खंभवा, महत्ता, डुंगो, खरिका, होलंग गांव का दौरा किया. खीरू महतो ने कहा कि समर्थन दें विकास का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में जो हो सका काम किये. अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. विष्णुगढ़ और टाटीझरिया में खीरू महतो ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस मौके पर रियाज अहमद, जीवाधन महतो, महेंद्र यादव, जयनाथ दास, गोपाल कुशवाहा, बद्री यादव, रोहित महतो, सुरेंद्र मिश्रा, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, गणपति प्रसाद, प्रयाग मिश्र, दिलीप कुमार, नरेश सिंह, कौलेश्वर करमाली आदि शामिल थे.